Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में इस कारण लोग हो रहे सबसे ज्यादा परेशान, कार्यालय का चक्कर काट रहे लोग

Bihar Land Survey: अंचल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अपने भूमि संबंधित विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्रों से अंचल कार्यालय पहुंचने वाले तमाम ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

By Paritosh Shahi | October 7, 2024 7:30 PM
feature

Bihar Land Survey: आज जब भूमि सर्वेक्षण परवान पर है, ऐसे समय में जिले के लगभग सभी अंचलों के राजस्व व हलका कर्मचारियों के सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. विगत चार अक्तूबर को चांद अंचल के राजस्व कर्मी सुजीत कुमार के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा की गयी मारपीट की घटना को लेकर सभी अंचलों के राजस्व कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सभी कर्मी मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

सबसे अहम बात क्या

इस घटना के दिन ही इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. वहीं, अंचल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अपने भूमि संबंधित विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्रों से अंचल कार्यालय पहुंचने वाले तमाम ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, जो लोगों के लिए काफी कष्टकारी है. हालांकि, ऐसा नही है कि इस घटना से पूर्व लोगों को अपने भूमि संबंधित अभिलेखों में त्रुटियों में सुधार कराने को लेकर पापड़ नहीं बेलना पड़ रहा था. सबसे अहम बात तो यह है कि जमाबंदी रैयतों के नाम, रैयत के पिता, पति का नाम, उनकी भूमि का खाता, खेसरा, रकबा सहित कई अन्य मामलों में भूमि का रिकार्ड ऑनलाइन अपलोड करते समय अंचल कर्मियों द्वारा भारी लापरवाही बरती गयी, जिसका नतीजा है कि आज जब भूमि सर्वे की कवायद तेज हुई और सर्वेक्षण का कार्य परवान चढ़ा, तो लोग अपनी भूमि से जुड़े सभी कागजातों की जांच कराने और उनमें ऑनलाइन करने के दौरान आयी खामियों को दूर करवाने के लिए अभिलेखागार से लेकर अंचल कर्मियों के कार्यालय तक का चक्कर काट रहे हैं.

अनावश्यक दौड़ा रहे

कुछ कर्मी तो लोगों की परेशानियों को समझ रहें हैं और जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है लोगों की सहायता भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ कर्मी ऐसे भी हैं जो लोगों की समस्याओं का समाधान करने, उसका विकल्प बताने की बजाय लोगों को अनावश्यक दौड़ा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि लोग आक्रोशित हो जा रहे हैं और मामला झगड़ा, लड़ाई तक पहुंच जा रहा है. हालांकि, विवाद किसी समस्या का हल नहीं है, सभी को मिलकर ही समस्याओं का समाधान करना होगा.

आइये जानते है लोगों की परेशानी

  • अंचल कर्मियों के कार्यालय पहुंचे सदासपुर के सीताराम ने कहा कि जमीन का खाता, प्लाट गड़बड़ा गया है, जिसका सुधार करवाने के लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जबकि, सही बात कोई नहीं बता रहा है कि हम क्या करें. आज जब कार्यालय आये तो पता चला सभी हलका कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
  • भिरखीरा के सियाराम ने कहा कि कई दिनों से किराया-भाड़ा खर्च कर हलका कर्मचारी के पास दौड़ लगा रहे हैं, पहले कहा गया कि परिमार्जन के लिए आनलाइन करो. आनलाइन किये कई दिन बीत गये, जब ऑनलाइन करने वाले के पास जाते हैं तो वह चेक करके कहता है कि अभी कर्मचारी के लागिन में पड़ा है, अब कर्मचारी के यहां चक्कर काट रहे हैं, जो कभी मिलते ही नहीं. अगर कभी मिलते भी हैं तो स्पष्ट रूप से कुछ बताते नहीं हैं, आज आये तो पता चला भभुआ में सभी हड़ताल पर हैं.
  • नगर पंचायत के रहने वाले राकेश कुमार कहते है कि हमको ओबीसी बनवाना है. एनटीपीसी का फाॅर्म भरना है. फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है. कर्मचारी से रिपोर्ट लगवानी है, लेकिन पता चल रहा है कि सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ऐसा लगता है कि ओबीसी प्रमाणपत्र समय पर नहीं बन पायेगा

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की सैलरी, दुर्गा पूजा से पहले आई गुड न्यूज

B.Ed Exam: इस दिन शुरू होगी बीएड व पीजी की परीक्षाएं, 19 अक्टूबर तक भरा जायेगा फॉर्म

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version