Bihar News: कैमूर में जिउतिया स्नान के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत, इलाके में मातम
Bihar News: कैमूर में बुधवार को जिउतिया स्नान के दौरान पांच बच्चों की अलग-अलग इलाकों में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद जहां व्रत का माहौल था वहां मातम छाया हुआ है.
By Anand Shekhar | September 25, 2024 10:23 PM
Bihar News: कैमूर जिले में जिउतिया पर्व के दौरान बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान नदी और तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से पूरा जिला सहमा हुआ है, वहीं पीड़ित परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है. एक ओर जहां माताओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, वहीं दूसरी ओर बच्चों की मौत से माताएं बिलख-बिलख कर रो रही हैं, जबकि माताओं ने अपने बेटों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था.
10 वर्षीय रोहन की तालाब में डूबने से मौत
पहली घटना सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबराव पंचायत अंतर्गत तरहनी गांव की है, जहां 10 वर्षीय रोहन बिंद की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बुधवार को जिउतिया व्रत के अवसर पर रोहन अपने परिजनों के साथ सूर्य मंदिर तालाब पर स्नान करने गया था. स्नान के दौरान वह तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार में इस घटना से गहरा शोक छाया हुआ है.
परिवार के साथ स्नान करने गया था सत्यम
दूसरी घटना कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में घटी, जहां 10 वर्षीय सत्यम कुमार खरवार की दुर्गावती नदी में डूबने से मौत हो गई. सत्यम अपने परिवार के साथ स्नान करने गया था, लेकिन दुर्गावती नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी जान चली गई.
8 वार्षियों अंकोल की भी डूबने से गई जान
तीसरी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, जहां छठ घाट तालाब में नहाते समय 8 वर्षीय अनमोल गुप्ता की डूबकर मौत हो गई. अनमोल अपने परिवार के साथ तालाब में स्नान करने गया था, लेकिन अचानक डूबने से उसकी जान चली गई.
मां के साथ स्नान के लिए गए सुमित की डूबने से मौत
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव में भी एक 17 वर्षीय किशोर सुमित कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सुमित अपनी मां के साथ जिउतिया स्नान के लिए गया था, लेकिन तालाब में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई.
आनंद की गड्ढे में डूबने से मौत
मोहनिया थाना क्षेत्र में भी 15 वर्षीय आनंद कुमार की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. वह पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए गया था, जहां अचानक गहरे पानी में डूब गया.
इन घटनाओं के बाद से संबंधित गांवों में मातम छा गया है. स्थानीय प्रशासन ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी और तालाबों में स्नान करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में गंगा दिखा रही रौद्र रूप
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .