Bihar News: दुल्हन खरीदने बिहार आया हरियाणा का युवक हुआ ठगी का शिकार, ससुराल जा रही दुल्हन रास्ते से फरार

Bihar News: लड़की के घरवालों ने दुल्हन के साथ उन्हें पंडित दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना कर दिया. लेकिन, वो तीन किमी की दूरी पर जैसे ही पहुंचे बदमाश दुल्हन को अपने साथ लेते गए. उन्हें बाद में पता चला कि उक्त लोग शादी कराने के नाम पर लुटेरों का गिरोह संचालित करते हैं.

By Ashish Jha | June 15, 2025 6:59 AM
feature

Bihar News: कैमूर. शादी के लिए बिहार आये हरियाणा का युवक ठगी का शिकार हो गया. लड़की से शादी कराने से पहले लड़की के परिजनों ने उससे 1.10 लाख रुपये वसूला, फिर जब लड़की विदाई के बाद ससुराल जा रही थी, तो बीच रास्ते में लड़की को लेकर गिरोह के सदस्य भाग निकले. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिहार में कैमूर के चैनपुर में शादी रचाकर दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हा और उसके परिजनों की गाड़ी को एनएच 219 पर गेहुअनवा नदी के पास बीती रात जबरन रोककर बदमाशों न सिर्फ जेवर और पैसे छीन लिए, बल्कि दुल्हन को भी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए.

फोन पर तय हुई थी डील

पीड़ित हरियाणा के पृथला गांव निवासी सुरेश कुमार को गिरोह के हाथों लुट जाने का पता तब चला, जब आसपास के लोगों से उन्होंने बात की. हालांकि लड़की से शादी कराने के एवज में इस गिरोह के सदस्यों ने पहले ही 1.10 लाख रुपए ले लिया था. सुरेश ने इस आशय का आवेदन थाने में दिया है. सुरेश ने बताया कि वह अपने साले पवन कुमार (दूल्हा), पत्नी सीमा देवी और पंडित रमन के साथ शादी रचाने के लिए चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगावां में देर शाम आए थे. चैनपुर प्रखंड के ही एक गांव की लड़की से शादी करने की बात फोन पर तय हुई थी. शादी की तिथि 13 जून और जगह खरिगावां निर्धारित हुआ.

बिहार में हैं ऐसे कई गिरोह सक्रिय

उन्होंने कहा कि जब वो यहां पहुंचे तो हाटा शहर से दुल्हन के लिए कपड़ा और शृंगार की सामग्री, फल, मिठाई की खरीदारी कर लिए. दुल्हन को गिफ्ट में देने के लिए आभूषण हरियाणा से ही लाए थे. शादी की रस्म शुरू होने से पहले लड़की के परिजनों द्वारा उनसे 1.10 लाख रुपए ले लिए गए. बरनेत में लड़की को जेवर सहित अन्य सामान चढ़ा दिए. एक घंटे में शादी हो गई. उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने ऑटो मंगाकर दुल्हन के साथ उन्हें पंडित दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना कर दिया. लेकिन, वो तीन किमी की दूरी पर जैसे ही पहुंचे बदमाश उन्हें लूट लिए और दुल्हन को भी अपने साथ लेते गए. उन्हें बाद में पता चला कि उक्त लोग शादी कराने के नाम पर लुटेरों का गिरोह संचालित करते हैं.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version