बिहार के इस जिले में दूर होगी पीने के पानी की कल्लत, लगभग 300 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

Bihar News: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली पेयजल संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का लाभ करीब 45 हजार ग्रामीणों को मिलेगा.

By Rani | July 29, 2025 4:39 PM
an image

Bihar News: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली पेयजल संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी योजना को मंजूरी दी है. अधौरा के सात पंचायतों के लगभग 60 गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 294 करोड़ 40 लाख रुपये की योजना को बिहार कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. इस योजना का लाभ करीब 45 हजार ग्रामीणों को मिलेगा. इसकी जानकारी बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं चैनपुर विधायक जमा खान ने दी.

बिछाई जाएगी पाइपलाइन

जानकारी के अनुसार यह कार्य मल्टी विलेज रूरल ड्रिंकिंग वाटर स्कीम के तहत किया जाएगा. इस योजना के तहत 162 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस पाइपलाइन के माध्यम से गांव-गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसके तहत 52 किलोमीटर पाइपलाइन वाटर टैंक तक और 110 किलोमीटर पाइपलाइन गांवों तक बिछाई जाएगी. इन पाइपलाइनों से लोगों के घरों तक सीधे पेयजल कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी. इस योजना को अगले 2 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना के कार्यान्वयन के बाद उम्मीद है कि अधौरा प्रखंड में जल संकट की समस्या से स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री ने बताया ऐतिहासिक कदम

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं चैनपुर विधायक जमा खान ने इस योजना की मंजूरी पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है. मंत्री ने कहा कि मेरे छोटे से कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क, बांध, स्कूल, छात्रावास, कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम जैसे अनेक विकास कार्य कराए गए हैं. इस कड़ी में अब जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है.

इसे भी पढ़ें: 317 करोड़ की लागत से बिहार के पांच जिलों में बनेंगे डेयरी प्लांट, मंत्रीमंडल की बैठक में स्वीकृत हुआ प्रस्ताव

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version