Bihar News: तस्कर को पकड़ने जा रही उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, एसआई समेत 4 जख्मी
Bihar News: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना इलाके में महमूदगंज के पास मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एसआई समेत कुल चार लोग जख्मी हो गए.
By Rani | July 22, 2025 11:55 AM
Bihar News: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना इलाके में महमूदगंज के पास मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एसआई समेत कुल चार लोग जख्मी हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी.
एसआई और दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी
प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया. इस घटना में एसआई और दो सिपाही को गंभीर चोट लगी है. जिस कारण चिकित्सक द्वारा एक सिपाही रवीश कुमार को बनारस रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों को हड्डी टूटने के कारण सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है. इन घायलों में एसआई ओम प्रकाश शाह, सिपाही देवेंद्र यादव और रवीश कुमार सिंह शामिल हैं. जानकारी मिली है कि किसी अपराधी का पीछा करने के दौरान यह घटना घटी है.
उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार के अनुसार ओम प्रकाश शाह एसआई के नेतृत्व में शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई. इस घटना में एसआई ओम प्रकाश शाह दो सिपाही और एक चालक समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .