Bihar News: सदर अस्पताल पहुंचे कैमूर DM, अब अनुपस्थित कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

Bihar News: कैमूर के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुनील कुमार ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन बुधवार को भभुआ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं.

By Rani | June 4, 2025 6:36 PM
an image

Bihar News: कैमूर के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुनील कुमार ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन बुधवार को भभुआ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सुबह 9:15 बजे शुरू हुए इस निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर हो गई.

गायब मिला डिस्प्ले बोर्ड

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले अस्पताल का डिस्प्ले बोर्ड ही गायब मिला. कर्मचारियों ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड पहले लगा था, लेकिन अब वह खराब होकर हटा दिया गया है. इसी तरह, जब डॉक्टरों का रोस्टर मांगा गया, तो वह तत्काल उपलब्ध नहीं कराया जा सका. काफी देर बाद डीएस कार्यालय से मंगवाकर रोस्टर प्रस्तुत किया गया.

उपस्थिति रजिस्टर में मिली गड़बड़ी

DM ने जब कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. कई कर्मचारी मौके से गैरमौजूद मिले, जबकि कुछ कर्मचारियों की उपस्थिति पहले से ही 10 दिनों तक दर्ज पाई गई थी. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सिविल सर्जन को दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाई और सभी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सुधारने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार लाना है. अस्पताल की व्यवस्था आम जनता से जुड़ी है, इसलिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम सुनील कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में निरीक्षण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: इन पुलिस अधिकारियों की खंगाली जा रही डिटेल्स, डीआईजी के फरमान से हड़कंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version