Bihar News: मजदूर पर गिरा 11000 हाईटेंशन तार, सिर धड़ से हुआ अलग, दर्दनाक मौत

Bihar News: कैमूर में हाई टेंशन तार गिरने से मजदूरी पर जा रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. सिर धड़ से अलग हो गया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताकर सड़क जाम किया और मुआवजे की मांग की. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 22, 2025 6:46 PM
an image

Bihar News: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया मौजा में श्रीराम वाटिका के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. मजदूरी के लिए साइकिल से निकले राजेंद्र राम, रूपा पट्टी गांव निवासी, के ऊपर अचानक 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गिर पड़ा. तार सीधे उनके गले में लिपट गया, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. यह मंजर इतना भयावह था कि देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

परिवार में मचा कोहराम

मृतक राजेंद्र राम अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई सुबह मजदूरी के लिए निकला था. किसी को क्या पता था कि वह लौटकर नहीं आएगा. उन्होंने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

बिजली विभाग की लापरवाही पर लोग आक्रोशित

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-चैनपुर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाना पड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बिजली विभाग ने जताया दुख

सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि समय-समय पर तारों का मेंटेनेंस किया जाता है, फिर भी ऐसी दुर्घटना हुई, इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सरकार द्वारा जो भी सहायता राशि का प्रावधान होगा, उसे परिवार को दिया जाएगा. विभाग यह भी जांच करेगा कि इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही रही.

ALSO READ: Bihar Politics: “वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version