Bihar News: न भूत-न भूकंप! अचानक हिलने लगे स्कूल के कमरे, बच्चों में मचा हड़कंप

Bihar News: कैमूर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो कमरे अचानक हिलने लगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई. सुरक्षा को देखते हुए बच्चों को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. बीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 24, 2025 10:58 AM
an image

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब रामपुर प्रखंड के अहिरांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो मंजिला भवन के दो कमरे अचानक हिलने लगे. यह दृश्य देखकर विद्यालय में अफरातफरी मच गई. छात्रों और शिक्षकों ने तुरंत स्कूल भवन को खाली कर दिया और सभी को बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में इस बात को लेकर डर और उत्सुकता दोनों देखी गई कि आखिर बिना किसी भूकंप या बाहरी प्रभाव के कमरे कैसे हिलने लगे.

सुरक्षा के लिए तत्काल कदम और जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक विद्यालय पहुंचे और स्वयं प्रभावित कमरों का मुआयना किया. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए तत्काल प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि सभी छात्रों को पुराने भवन में शिफ्ट कर पढ़ाई कराई जाए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक भवन की तकनीकी जांच पूरी नहीं हो जाती और रिपोर्ट नहीं मिलती, तब तक नए भवन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद रहेगा. विभागीय कनीय अभियंता को जांच के लिए त्वरित निर्देश जारी किए गए हैं ताकि भवन की संरचनात्मक स्थिति की सही जानकारी मिल सके.

ग्रामीणों और शिक्षकों की प्रतिक्रिया

विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक पांडेय ने बताया कि यह घटना गर्मी की छुट्टी के बाद पहले दिन सामने आई. उन्हें ग्रामीणों ने पहले ही जानकारी दी थी कि पिछले तीन-चार दिनों से भवन के उत्तर-पूर्व कोने के ऊपर और नीचे के कमरे हिल रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, जब वे वहां बैठते थे, तो दीवार और छत में असामान्य हलचल महसूस होती थी. सोमवार को जब स्कूल खुला, तो शिक्षकों ने भी यह स्थिति देखी. फिलहाल छात्रों को पुराने भवन में पढ़ाया जा रहा है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ALSO READ: “Lalu Yadav को अपने होनहार पर नहीं है भरोसा”, आरजेडी प्रमुख की ताजपोशी पर बीजेपी नेता का तंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version