भभुआ के सदर अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, पांच कर्मी गिरफ्तार

Bihar News: भभुआ सदर अस्पताल परिसर में पीपी मोड पर संचालित सिटी स्कैन केंद्र में जन्मदिन के मौके पर शराब और चिकन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद उत्पाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया है.

By Anshuman Parashar | November 23, 2024 10:00 PM
feature

Bihar News: भभुआ सदर अस्पताल परिसर में पीपी मोड पर संचालित सिटी स्कैन केंद्र में जन्मदिन के मौके पर शराब और चिकन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद उत्पाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोपालगंज के नेहारूआं कला निवासी आदित्य कुमार, बक्सर के काशीपुर निवासी पीयूष उपाध्याय, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी प्रसेनजीत बाला, जलपाईगुड़ी निवासी समीर मंजुमदार और हुगली निवासी शौमिक कुंडू शामिल हैं.

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?

उत्पाद थाना अध्यक्ष गुंजेश कुमार ने बताया कि यह घटना सदर अस्पताल परिसर में हुई, जहां सिटी स्कैन केंद्र के एक कर्मचारी के जन्मदिन पर शराब पार्टी आयोजित की गई थी. इस दौरान किसी ने पार्टी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल ने वीडियो की जानकारी जिलाधिकारी सावन कुमार को दी. DM ने तुरंत उत्पाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद हुई गिरफ्तारी

वायरल वीडियो में दिखा कि केंद्र के कर्मचारी जन्मदिन मनाने के बहाने शराब और कबाब की पार्टी कर रहे थे. यह घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे. DM के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिटी स्कैन केंद्र के कर्मचारियों को हिरासत में लिया.

अस्पताल प्रशासन की साख पर सवाल

सदर अस्पताल परिसर जैसे संवेदनशील जगह पर शराब पार्टी होना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है. यह सवाल खड़ा होता है कि किस तरह अस्पताल परिसर में ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां होती रहीं और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आठ दिनों में दोगुना हुआ AQI

न्यायिक प्रक्रिया जारी

उत्पाद थाना ने गिरफ्तार कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी सावन कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अस्पताल परिसर में संचालित सभी सेवाओं की नियमित निगरानी की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

रिपोर्ट- विकास कुमार, भभुआ

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version