18 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार

KAIMUR NEWS.दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा स्टेशन के पास से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक झोले में रखी 18.330 लीटर शराब बरामद की. जबकि बाइक खड़ा कर धंधेबाज भाग निकले.

By VIKASH KUMAR | August 1, 2025 5:43 PM
an image

यूपी से बिहार लाकर शराब खपाने की थी तैयारी

प्रतिनिधि, कर्मनाशा.

दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा स्टेशन के पास से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक झोले में रखी 18.330 लीटर शराब बरामद की. जबकि बाइक खड़ा कर धंधेबाज भाग निकले. जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर बाइक सवार धंधेबाज कर्मनाशा रेलवे स्टेशन आने वाले हैं और ट्रेन से शराब की खेप बिहार लेकर जाने वाले हैं. जिसकी सूचना पाकर एसआइ विनय कुमार फोर्स के साथ कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू की. थोड़े ही देर में एक बाइक पर धंधेबाज शराब लेकर आते दिखाई दिये. बाइक सवारों को देखकर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करने की कोशिश की, पर, पुलिस को देखकर तस्कर बाइक खड़ा कर झोले में भरा शराब फेंक पैदल ही भागने लगे. भागते धंधेबाजों का पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन धंधेबाज पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके. वहीं, पुलिस ने जब झोले की तलाशी ली, तो उसमें रखी 18.330 लीटर शराब बरामद की. इसके बाद पुलिस शराब व बाइक को जब्त कर थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

पकड़े जाने के डर से तस्कर अब ट्रेन से कर रहे शराब की तस्करी

कर्मनाशा रेलवे स्टेशन यूपी-बिहार बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर पूरब तरफ अवस्थित है. ऐसे में रोड से जाने पर पकड़े जाने के भय से धंधेबाज अब ट्रेनों से शराब की तस्करी करने में जुट गये हैं. बताया जाता है कि तस्कर यूपी से शराब लाकर स्टेशन तक पहुंचा देते हैं और उधर से दूसरा तस्कर ट्रेनों पर शराब लोड कर गंतव्य तक पहुंचा दे रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार को इसकी भनक दुर्गावती पुलिस को लग गयी और सही समय पर पुलिस वहां पहुंच गयी, लेकिन तस्कर शराब व बाइक छोड़ कर पैदल ही भागने में सफल हो गये.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के उत्तर की तरफ सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान 18.330 लीटर शराब बरामद की गयी. पुलिस को देखकर धंधेबाज बाइक पर बंधा अंग्रेजी शराब फेंक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. शराब को जब्त कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version