Kaimur News: 20 घंटे बाद नदी में डूबे छात्र का शव बरामद

भदवलिया में नदी में डूबा छात्र बहकर चला गया था 10 किमी दूर

By PANCHDEV KUMAR | July 26, 2025 9:00 PM
an image

मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के भदवलिया (जयपुर) गांव के समीप शुक्रवार को स्नान करने के दौरान डूबे 10 वर्षीय छात्र का शव शनिवार की सुबह 9:00 बजे अकोढ़ी मेला गांव के पास नदी से बरामद हुआ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया़ मृत छात्र की पहचान भदवलिया (जयपुर) गांव निवासी दुखी जायसवाल के 10 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गयी़ जानकारी के अनुसार, छात्र कमलेश कुमार गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था़ वह दोपहर का लंच कर घर चला आया़ इसके बाद घर पर बैग रखकर नदी में दो दोस्तों के साथ स्नान करने चला गया. स्नान करने के दौरान वह नदी में डूब गया़ सूचना पर कुदरा के भटौली गांव से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी, जो शुक्रवार की देर शाम तक नदी में खोजती रहेी लेकिन सफलता नहीं मिली और रात होने के कारण गोताखोर चले गये. इधर, रात्रि में भी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अपने से नदी में खोजना शुरू किया़ इस दौरान देर रात तक जिस जिस गांव से नदी गुजरी है़ उस गांव तक गये, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं मिला. इधर, शनिवार की सुबह करीब नौ बजे खेती कार्य के लिए ग्रामीण आकोढ़ी मेला गांव से पास से गुजरी नदी के पास गये, तो देखा की एक किशोर का शव नदी में उतरा रहा है. इसकी सूचना भदवलिया (जयपुर) गांव के ग्रामीणों को दी गयी़ जब परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और किशोर के शव को छात्र कमलेश कुमार के रूप में पहचान की गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. भदवलिया गांव से 10 किलोमीटर दूर अकोढ़ी मेला गांव के पास पंहुचा मोहनिया थाना क्षेत्र के भदवलिया गांव के समीप दुर्गावती नदी में स्नान करने के दौरान डूबा 10 वर्षीय छात्र बहते-बहते करीब 10 किलोमीटर दूर अकोढ़ी मेला गांव के पास पहुंच गया था. शव पानी में काफी देर तक रहने के कारण नदी में उतरा रहा था़ जिसे देख खेती कार्य के लिए नदी के किनारे गये ग्रामीण इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी़ इसके बाद छात्र का शव बरामद किया गया. इधर, शुक्रवार की शाम में पहुंचे आधा दर्जन गोताखोरों द्वारा घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर तक काफी खोजबिन की गयी थी़ लेकिन, कोई पता नहीं चल सका था. जहां नदी में तेज धारा के कारण छात्र का शव बहते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर अकोढ़ी मेला गांव के पास जाकर नदी के किनारे फंसा हुआ था. जब, ग्रामीणों ने देखा तब उसकी पहचान की गयी. जबकि गोताखोर सदस्यों को इतना दूर जाने का अंदेशा नहीं था, जिससे करीब दो किलोमीटर के अंदर ही खोजने में लगे हुए थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मोहनिया थाना क्षेत्र के भदोरिया जयपुर गांव में हुए हृदय दिदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़ वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छात्र दो भाई थे़ इसमें मृतक कमलेश छोटा था, जो काफी नटखट था. 12 वर्षीय बड़े भाई राजू के आंखों के सामने ही छोटा भाई नदी में डूबते हुए बह गया था़ इसका दृश्य सोचकर अभी भी राजू सदमे में है. इधर, मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जो बार-बार बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीण सांत्वना देने में जुटे रहे़ लेकिन, परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि भदवलिया (जयपुर) गांव में नदी में स्नान करने के दौरान डूबे छात्र का शव अकोढ़ी मेला गांव से बरामद किया गया है़ शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version