381 लीटर शराब के साथ बोलेरो जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास हुई कार्रवाई
By VIKASH KUMAR | August 5, 2025 3:37 PM
कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास सोमवार की देर शाम पुलिस ने एक बोलेरो से 381लीटर शराब जब्त की. वहीं, एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के बुढरा गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से एक बोलेरो में शराब भरकर जीटी रोड के रास्ते मोहनियां की तरफ लायी जा रही है़ पुलिस ने शराब की खेप को पकड़ने के लिए रोहुआ गांव के पास पहुंची. थोड़ी ही देर में एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन जेएच 09 एम 3656 आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर पुलिस ने गाड़ी की रोक कर तलाशी ली. बोलेरो से 381 अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने शराब धंधेबाज संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शराब सहित बोलेरो को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बोलेरो से 381 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. धंधेबाज को गिरफ्तार कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .