Kaimur News : रात के अंधेरे में पराली में आग लगा रहे किसान, झुलस रहे पेड़-पौधे

कृषि विभाग से जारी आदेश का धड़ल्ले से हो रहा उल्लंघन

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:06 PM
feature

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटाई संपन्न हो गयी है. अब किसान खेतों के खर पतवार के साथ पराली को जलाने में लगे हुए हैं. इससे सड़क किनारे लगे पेड़-पौधे झुलस रहे हैं. साथ ही पर्यावरण का नुकसान पहुंच रहा है. जबकि कृषि विभाग की ओर से पराली नहीं जलाने के लिए गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र के जमुनीपुर व कनपुरा के बधार में पराली में आग लगा दी गयी. इससे सैकड़ों एकड़ की पराली जल गयी. इसके साथ भीषण आग के लपटों से नहर किनारे मनरेगा के द्वारा लगाये गये सैकड़ों हरे पेड़ भी झूलस गये हैं. इसके बाद पेड़ सूख रहे हैं.

चुपके से खेतों की पराली में आग लगा जाते हैं किसान :

गांव में कुछ ऐसे नासमझ किसान हैं, जिन पर विभाग की ओर से चलाये गये जागरूकता अभियान का कोई असर नहीं होता हैं. वे चुपके से अपने खेतों की पराली में आग लगा देते हैं. उसी आग के जद में आकर बधार में पड़े दर्जनों अन्य किसानों की भी सैकड़ों एकड़ खेत की पराली के साथ पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आकर नष्ट हाे जा रहे हैं.

दर्जनों किसानों का फार्मर आइडी लाॅक

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि पराली जलाना एक प्रकार का अपराध है. इसे रोकने के लिए कृषि विभाग की टीम गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाती रही है. पराली जलाने वाले अब तक दर्जनों किसानों का फार्मर आइडी लाॅक कर दिया गया है. आगे भी चिह्नित कर कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version