मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के चौक चांदनी चौक पर एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया. संयोग अच्छा था कि बस में कोई यात्री नहीं बैठा था, न ही किसी तरह के जान माल की क्षति हुई. यहां तत्काल स्थानीय लोग व पुलिस जवान अथक प्रयास के बाद बस को सुरक्षित तरीके से रोकने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस भभुआ रोड की तरफ से आ रही थी, जिसे पटना मोड़ स्थित गैरेज में बनने के लिये जाना था. इसी दौरान मुंडेश्वरी गेट के पास ब्रेक अचानक फेल हो गया. इसके बाद खतरे को भांपते हुए चालक जोर जोर से चिल्लाने लगा. इससे कुछ देर के लिए चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया, साथ ही आगे से सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे, जिसे देख कुछ स्थानीय लोग व पुलिस जवान दौड़ कर आये और अथक प्रयास कर ओवरब्रिज के पीछे बस को रोकने में सफल रहे. बस में कोई यात्री नहीं था, जिसे चालक पटना मोड़ पर बनवाने के लिए लेकर जा रहा था. इससे लोगों व प्रशासन ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि 10 अप्रैल 2023 को चांदनी चौक पर ही रामगढ़ ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसमें दो लोगों की कुचलने से मौत हो गयी थी. साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. इसके अलावा एक बस और एक ट्रक का इसके पहले भी ब्रेक फेल हुआ था, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये थे, तो साथ ही 9 लोग घायल भी हो गये थे. # स्थानीय लोगों व पुलिस जवानों ने किसी तरह बस को रोका
संबंधित खबर
और खबरें