रामपुर. भारत माला परियोजना के भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों के कागजात से संबंधित बसिनी गांव में शनिवार को सीओ अनु कुमारी की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया. सीओ ने बताया कि भारत माला परियोजना के भूमि अधिग्रहण में भूमि जाने वाले किसानों को कागजात संबंधी जानकारी व ऑफलाइन एलपीसी, वंशावली आदि बनवाने के लिए आपसी सहमति पत्र के साथ भूमि का कागजात लाने की बात कही गयी है. खासकर एलपीसी व वंशावली बनवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन पूर्व से जानकारी होने के बावजूद सरपंच किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण वंशावली का कार्य नहीं हो पाया. उपस्थित किसानों को कहा गया है कि आपलोग कार्यालय में आपसी सहमति पत्र व संबंधित भूमि के कागजात कार्यालय में जमा करें, आप लोग को ससमय एलपीसी निर्गत किया जायेगा. बताया कि वंशावली सरपंच निर्गत करेंगे, आप लोग सब कागजात उपलब्ध करा लें, ताकि भूमि अधिग्रहण में जाने वाली भूमि का उचित मुआवजा लेने में कोई परेशानी न हो. उसके बाद बताया कि अंचल कार्यालय से भूमि अधिग्रहण संबंधित पहला ऑफलाइन एलपीसी पसाई गांव के स्वर्गीय राम मोहन के पुत्र अजय कुमार सिंह को निर्गत किया गया. मौके पर कैंप में हलका कर्मचारी, पंचायत सचिव, किसान विजय बहादुर सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, विनोद सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. – ऑफलाइन एलपीसी के लिए सहमति पत्र व भूमि का कागजात जमा करने का सीओ ने दिया निर्देश
संबंधित खबर
और खबरें