नोनरा में हुई घटना, जख्मी युवक का बनारस में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय (कैमूर) भभुआ थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान बारात आये एक युवक को गोली लग गयी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के आटडीह तियरा गांव निवासी मुंशी शाह के 34 वर्षीय पुत्र मूरत गुप्ता के रूप में की गयी. जख्मी को तत्काल वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है. उसकी कमर में गोली लगी है. वह अपने गांव से दशरथ राम के पुत्र विकास राम की बारात में नोनरा गांव आया था. बरात में द्वार-पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में उसे गोली लग गयी. घटना की सूचना पाकर भभुआ थाने की पुलिस एवं एसडीपीओ शिवशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इस संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि जिनके घर शादी थी, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे बगैर पुलिस को सूचना दिये कहीं नहीं जायेंगे. जख्मी युवक के परिजनों की तरफ से आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, नोनरा गांव में सिद्धू राम की बेटी रजनी कुमारी की शादी थी. उसकी शादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के आटडीह तियरा गांव के दशरथ राम के बेटे विकास राम से तय हुई थी. विकास राम गुरुवार को अपने गांव से बारात लेकर नोनरा आया हुआ था. बारात में गांव के मुंशी शाह का बेटा मूरत गुप्ता भी आया हुआ था. रात में द्वार-पूजा हो रही थी. बाराती नाच-गाना कर रहे थे. इसी क्रम में किसी व्यक्ति के द्वारा फायरिंग की जाने लगी. डीजे की धुन पर बेसुध होकर बाराती नाच रहे थे कि हर्ष फायरिंग कर रहे व्यक्ति की बंदूक से चली गोली मूरत गुप्ता की कमर में लग गयी और वह वहीं गिर पड़ा. अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद जख्मी मूरत को उठा कर वाराणसी ले जाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें