भभुआ सदर. प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह शहर के जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 6:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगी. इस अवसर पर प्रभात खबर की ओर से कैमूर की उन 10 प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने कार्यों और संघर्ष के दम पर समाज में एक मिसाल पेश की है. अपराजिता सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ल के अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शहर के गण्यमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, समाजसेवी व व्यवसायी मौजूद रहेंगे. प्रभात खबर अपराजिता सम्मान का यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण और सामाजिक चेतना को समर्पित रहेगा. इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें