मेडिकल कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भी बहुत कुछ… कैमूर में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बरसात

Pragati Yatra: कैमूर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जिले को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात मिली. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और पर्यटन से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा हुई, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.

By Anshuman Parashar | February 18, 2025 5:17 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के कैमूर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिलावासियों को करोड़ों की सौगात दी. CM ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार निरंतर क्षेत्रीय विकास के लिए कार्य कर रही है और कैमूर में भी विकास की गति को और तेज किया जाएगा.

बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा

मुख्यमंत्री ने मोहनिया में बाईपास के निर्माण की घोषणा की, जिससे आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक की समस्या कम होगी. अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनने से पहाड़ी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. साथ ही, सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना से बड़े इलाके में सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

पर्यटन और खेल को बढ़ावा

अधौरा पहाड़ी क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों—करकटगढ़, तेल्हारकुंड और वंशीखोड में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, कैमूर जिले में एक आधुनिक प्रेक्षागृह और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी प्रस्तावित है.

पेयजल और आधारभूत संरचना पर जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधौरा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में सोन नदी से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना का ऐलान किया. वहीं, जमानियाँ गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से क्रियान्वित करने की भी योजना है. इसके साथ ही, मोहनिया, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर और नौहवाँ में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन बनाए जाएंगे.

मेडिकल कॉलेज की भी मिली सौगात

कैमूर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना का भी ऐलान किया गया है. CM नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी.

ये भी पढ़े: पटना में फर्जी PRESS स्टीकर लगाकर नशे में धूत यूट्यूबर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज

इसके अलावा, मोहनिया में नरौरा से सेमटिया गाँव तक सड़क निर्माण और रामपुर प्रखंड के बगहींहेड से रामपुर पाली होते हुए नहर सफाई कार्य की भी योजना बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार सभी जिलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में विकास की गति और तेज होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version