Kaimur News : श्रद्धालुओं से भरे मैजिक व ट्रैक्टर में टक्कर, 16 लोग घायल

बेलाव थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खजुरा-बेलाव नहर पथ पर शुक्रवार करीब रात नौ बजे मुड़ेश्वरी से आ रहा श्रद्धालुओं से भरा टाटा मैजिक और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी

By PRABHANJAY KUMAR | June 7, 2025 8:49 PM
feature

रामपुर. बेलाव थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खजुरा-बेलाव नहर पथ पर शुक्रवार करीब रात नौ बजे मुड़ेश्वरी से आ रहा श्रद्धालुओं से भरा टाटा मैजिक और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रैक्टर के आगे वाला चक्का भरस्ट हो गया और मैजिक का आगे का दोनों चक्का धुरा सहित गाड़ी से निकल कर सड़क पर आ गया और मैजिक सड़क किनारे चार्ट में जाकर पलट गया. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया. राहगीरों ने मैजिक में सवार सभी व्यक्तियों को बारी-बारी से बाहर निकाल कर 112 नंबर पर कॉल कर के घटना की सूचना दी. सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची और एंबुलेंस में सभी घायलों को बैठाकर सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर रमेश कुमार द्वारा सभी घायलों को बारी-बारी से इलाज किया गया. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद अधिक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर किया. जानकारी के अनुसार, मैजिक पर भरे श्रद्धालुओं मां मुंडेश्वरी से दर्शन कर अपने गांव भीतरीबांध को लौट रहे थे. बेलाव की तरफ से ट्रैक्टर खजुरा की तरफ जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मैजिक का मात्र एक लाइट जल रहा था, जिससे दूर से यह पता नहीं चल पा रहा था कि बाइक आ रही है या चार चक्का वाहन, इस भ्रम में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा मैजिक से टकरा बैठा. घायल भीतरीबांध की सती देवी ने बताया कि देवर की नौकरी लगी थी उसका मन्नत पूरा करने के लिए हम सभी लोग गांव से मुंडेश्वरी दर्शन करने के लिए गये थे. माता का दर्शन करने के बाद हम सभी लोग घर लौट रहे थे. मैजिक हमारे ही गांव भीतरी बांध का है, हम सभी 18 लोग गये थे. इसमें 16 लोग घायल हो गये हैं. इसमें सबसे अधिक चोट रमकलीया कुंवर को आयी है, उनको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, घायल में सुदामा राम, बेली कुंवर, सती देवी, छोटू कुमार, सत्यम कुमार, रिंकी देवी, लल्लू राम, देवी प्रभादेवी, सुधा देवी, सीवा कुमार, मुआ कुंअर, प्रिया कुमारी इत्यादि सभी लोग भीतरीबांध गांव निवासी बताये जाते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे श्रद्धालुओं से भरे मैजिक और ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर हो गयी, जिसमें मैजिक सड़क किनारे चार्ट में पलट गया. उसमें 18 लोग सवार थे, करीब 16 लोग घायल हो गये. सभी को हल्की चोट आयी हैं. इसमें एक रमकलिया कुंवर की काफी चोट आयी थी, जिसको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रैक्टर व मैजिक को खीज कर थाना लाया गया. किसी व्यक्ति द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version