आज से चैनपुर व चांद अंचल में भी लगेगा मुआवजा भुगतान कैंप

आर्बिट्रेटर के आदेश पर संशोधित पंचाट का एनएचएआइ सासाराम ने किया अनुमोदन, दोनों अंचलों के 27 राजस्व ग्रामों के 449 रैयतों को किया जायेगा मुआवजा भुगतान

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 9:25 PM
an image

भभुआ. जिले में भारतमाला परियोजना के तहत बनाये जाने वाले बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 28 जुलाई से चार अगस्त तक चैनपुर व चांद अंचल में कैंप लगाये जायेंगे. इसमें भू-धारियों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए तिथि वार विवरण जारी किया गया है. कैंप स्थल का चयन रैयतों के सुविधा के अनुसार, संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा किया जायेगा. गौरतलब है कि इसके पूर्व जिले के रामपुर व भगवानपुर अंचल के भू-धारियों के मुआवजा भुगतान के लिए विभिन्न राजस्व ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन कराया जा रहा है. मुआवजा भुगतान को लेकर आयोजित किये जाने वाले शिविर में जिला प्रशासन की ओर से रैयतों को निर्धारित तिथि को अर्जित भूमि के स्वामित्व संबंधित कागजात खसरा, खतियानी, कब्जा प्रमाण पत्र, करंट लगान रसीद, एलपीसी, रैयत की मृत्यु होने पर वारिस प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रति, गैर न्यायिक स्टांप पर शपथ पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, न्यायालय आदेश के प्रति लेकर आने को सूचित किया गया है. साथ ही रैयतों को यह भी सूचित किया गया है कि यदि निर्धारित तिथि को वे आवश्यक कागजात समर्पित नहीं करते हैं, तो मुआवजा की राशि को नियमानुसार सक्षम न्यायालय में जमा करा दिया जायेगा. इसके जिम्मेदार रैयत स्वयं होंगे. इन शिविरों में भू-अर्जन से संबंधित दस्तावेजों की जांच, सत्यापन, एलपीसी व वंशावली प्रमाण बनाने व मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन का प्रकिया भी पूर्ण कराया जायेगा. मिला जुला कर इन शिविरों में किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि उन्हें परेशानी न उठाना पडे. इन्सेट विशेष शिविर का तिथिवार ब्योरा अंचल चैनपुर मौजा तिथि रैयतों की संख्या सिहोरा 28 जुलाई 6 विरना 28 जुलाई 7 करवंदिया 29 जुलाई 11 दुलहरा 29 जुलाई 7 मानपुर 30 जुलाई 9 गाजीपुर 30 जुलाई 7 बीउर 31 जुलाई 16 सिकंदरपुर 31 जुलाई 45 मसोई कला एक अगस्त 11 मसोई खुर्द एक अगस्त 54 डंडवा दो अगस्त 11 खखडा दो अगस्त 3 सिरबिट चार अगस्त 8 कुरई चार अगस्त 5 विशेष शिविर का तिथिवार ब्योरा अंचल चांद मौजा तिथि रैयतों की संख्या जिगना 28 जुलाई 24 खैटी 28 जुलाई 24 गोंई 29 जुलाई 36 सिहोरियां 29 जुलाई 23 कडियरा 30 जुलाई 26 औरईयां 30 जुलाई 11 भेरी 31 जुलाई 7 बघैला 31 जुलाई 29 सरैला एक अगस्त 5 बैरी एक अगस्त 10 लहुरी बैरी दो अगस्त 3 कुतवनपुर दो अगस्त 17 गेहूआं चार अगस्त 34

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version