Bihar News: जनता को लूटने के लिए लाया गया है स्मार्ट मीटर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साधा निशाना
Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण अभियान चला रही है. जिसके तहत कैमूर में शनिवार को पदयात्रा निकाली गई. जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए.
By Anand Shekhar | October 5, 2024 7:40 PM
Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ कैमूर जिला मुख्यालय के लिच्छवी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जनजागरण अभियान आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मोहन प्रकाश, सासाराम-भभुआ लोकसभा के सांसद मनोज कुमार सहित कांग्रेस के वरीय नेताओं ने भाग लिया.
जनता को लूटने के लिए स्मार्ट मीटर लाई है सरकार
जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता को लूटने के लिए डबल इंजन सरकार ने स्मार्ट मीटर लाया है. यह स्मार्ट मीटर अदाणी का है और इसमें लगाया गया चिप्स अंबानी का है. उन्होंने कहा कि पुराने मीटर में क्या खराबी थी कि सरकार को इसे बदलने की जरूरत पड़ी.
अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांवों में जाकर सरकार के स्मार्ट मीटर की हकीकत जनता को बताएं. यह सरकार उद्योगपतियों से मिलकर जनता की गाढ़ी कमाई को छीन रही है.
बिहार प्रभारी भी स्मार्ट मीटर को लेकर भड़के
इधर, जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले किसान और मजदूर बिजली बिल का बकाया मजदूरी मिलने तथा फसल कट कर बेचने पर भी कर देता था. लेकिन, आज इस स्मार्ट मीटर के लगने के बाद जिसके पॉकेट में तत्काल पैसा नहीं है उसे अंधेरे में रहना पड़ेगा, क्योंकि जिसके पॉकेट में पैसा है वही प्रीपेड मीटर रिचार्ज करा पायेगा.
स्मार्ट मीटर वापस ले सरकार के लग रहे थे नारे
स्मार्ट मीटर के विरोध में आयोजित जनजागरण अभियान के तहत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बिहार सहित कांग्रेसियों द्वारा पदयात्रा भी की गयी. यह पदयात्रा कार्यक्रम स्थल लिच्छवी भवन से आरंभ होकर कैमूर स्तंभ होते शहर के एकता चौक पर पहुंची. यहां महात्मा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया. पदयात्रा में स्मार्ट मीटर वापस ले सरकार …. आदि नारे भी लगाये जा रहे थे.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अनिल तिवारी, अशोक सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुदर्शन राम, संजय चौबे, गंगाधर उपाध्याय, राधेश्याम कुशवाहा, संजय सिंह आदि सहित दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आयी महिलाओं तथा पुरुषों की भी संख्या अच्छी खासी देखी गयी.
इस वीडियो को भी देखें: जदयू की बैठक में क्या हुआ तय
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .