
रामगढ़.
भले ही रामगढ़ को नगर पंचायत बने ढाई वर्ष से अधिक हो गया है. लेकिन, आज भी मुलभूत सुविधाओं से रामगढ़ नगर पंचायत कोसों दूर है. सड़क नाली व लाइट की समस्या से नगर के लोग आज भी परेशान है. मालूम हो की रामगढ़ नगर पंचायत में 13 वार्ड हैं. मुख्य सड़क से लेकर वार्ड की गलियों में स्ट्रीट लाइट भी अभी तक नहीं लगायी गयी है. ऐसे में शहर के चौक-चौराहा से लेकर गलियों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रामगढ़ के हृदय स्थली काहे जाने वाले दुर्गा चौक व आंबेडकर चौक से लेकर वार्डों से जुड़े सड़कों के किनारे नगर पंचायत की ओर से एक भी लाइट नहीं लगायी गयी हैं. कुछ लोग अपने घरों के पास लाइट लगाये हैं, तो कई लाइट ग्राम पंचायत के समय का ही है. ऐसे में नगर पंचायत का कार्यकाल ढाई वर्ष से अधिक हो गया, लेकिन आज भी वार्डों में लाइट नहीं लगायी गयी है. इससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. इधर, नगर पंचायत का दावा है की दो से तीन माह में शहर के सभी मुख्य सड़क से लेकर वार्डों में लाइटें लगी दी जायेंगी. लाइट लगाने के लिए सर्वे हो गया है और अभी टेंडर बाकी है. विधानसभा चुनाव से पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शहर के सभी वार्डों में बिजली की समस्या से लेकर लाइट लगाने तक का सर्वे किया गया है. इसके बाद सर्वे में शहर में करीब 1500 लाइट लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. टेंडर होने के बाद अभी जगहों पर लाइट लगा दी जायेगी. सभी जगह पोल-तार के साथ लाइटें लगायी जायेंगी. # क्या कहते हैं शहरवासी- नगर पंचायत का कार्यकाल करीब ढाई वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन एक भी लाइटें नहीं लगी है. इससे वार्डों के मुख्य सड़क से लेकर गलियों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इससे खासकर बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.-धर्मेंद्र कुमार
नगर पंचायत की ओर से लाइट नहीं लगाये जाने के कारण शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छाया में रहता है. जबकि नगर पंचायत के बने हुए ढाई वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन आज भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया गया है.रंजीत कुमार, वार्ड एक निवासी
नगर पंचायत की ओर से अब तक हमलोगों की गलियां मुख्य सड़क पर एक भी लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी है. लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम होते ही लोगों को काफी कठिनाई की सामना करना पड़ता है.भोला पाठक, किराना व्यवसायी
नगर पंचायत के रूप में रामगढ़ का गठन हुआ था, तो लोगों में काफी खुशी थी की. शहर जैसी सुविधा मिलेगा. लेकिन कार्यकाल के करीब ढाई वर्ष से अधिक हो गये व आज तक एक लाइट तक वार्डों व बाजार में नहीं लगायी गयी.अरविंद कुमार गुप्ता, समाजसेवी
ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक कई सुविधाओं से नगरवासी काफी दूर हैं. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण नगर में एक भी सुविधा नही हैं. वर्षा ऋतु आने के बाद नगर में शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है.मुनेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष, राजद
क्या कहती हैं वार्ड सदस्य
वार्ड नंबर तीन के सदस्य संगीता गुप्ता ने बताया कि बीते नौ जुलाई को मेरे द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही गयी थी. मेरे द्वारा कहा गया कि वर्षा ऋतु का समय चल रहा है. इस कारण सड़क पर जहरीले, विषैले जीव जंतु रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. शाम होते ही नगर के वार्डों में अंधेरा छा जाता है. इसको लेकर नगर के वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया हूं. उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा योजना प्रभारी को उक्त समस्या को लेकर तत्काल निष्पादन के लिये आश्वासन दिया गया है.
क्या कहते है रामगढ़ नगर पंचायत के इओ
इस संबंध में रामगढ़ नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार ने बताया कि अभी नगर पंचायत द्वारा वार्डों में लाइट नहीं लगायी गयी है. सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. बहुत जल्द इसे लेकर टेंडर किया जायेगा व टेंडर के बाद सभी वार्डों में लाइटें लगायी जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है