पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये कई मुद्दे

प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में हुई पंसस की बैठक

By VIKASH KUMAR | July 9, 2025 4:42 PM
an image

रामपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव ने की. देखरेख बीडीओ दृष्टि पाठक ने की. बैठक में सर्वप्रथम बीडीओ श्री पाठक ने सबका अभिनंदन करते हुए बताया कि 11 जुलाई को प्रखंड व पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभी पेंशनधारकों को 500 से बढ़ा कर 1100 रुपये का भुगतान किया जाना है. इसका मैसेज सभी लाभुकों को मिलेगा. साथ ही मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बताया गया व सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं, इसके बाद पंचायत समिति के बैठक में कई मुद्दे उठाये गये. इनमें प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव ने मुद्दा उठाया कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी जाती है. साथ ही कहा कि आशा फेसिलिटेटर की बहाली में अनियमितता को लेकर जब बीसीएम से पूछा गया, तो मीडिया के सामने अमर्यादित भाषा व अभद्र व्यवहार किया गया. जिस पर बीडीओ ने एमवाइसी डॉ रमेश कुमार को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों को किसी भी कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही पंचायत समिति के बैठक में निर्णय लिया गया कि बीसीएम पर विभागीय कार्रवाई करते हुए अन्य जगह स्थानांतरण किया जाये. वहीं, फिर दूसरा मुद्दा प्रमुख ने मनरेगा से उठाया कि आवास योजना में लाभुकों के आवास निर्माण का प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त डालने व आवास पूर्ण होने के बावजूद भी तीसरे किस्त का पैसा नहीं डाला जा रहा हैं. इस पर मनरेगा पियो प्रसुन्न कुमार ने बताया कि अभी खेल मैदान का भुगतान किया गया है. आवास निर्माण की मजदूरी भी जल्द ही डाली जायेगी. इसके साथ ही बीडीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

ठप पड़े नल जल को चालू कराने की उठी मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version