प्रतिनिधि, भभुआ शहर.
दावा आपत्ति फॉर्म-छह भरकर जुड़वा सकते हैं अपना नाम
फॉर्म-छह के साथ देने होंगे ये दस्तावेज
*पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि.*आयु प्रमाण के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होने का प्रमाण जन्म प्रमाणपत्र, दसवीं का प्रमाणपत्र आदि. साथ ही इन दस्तावेजों के साथ एक हाल का पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होता है.
31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
इस संबंध में भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है और वह योग्य हैं तो वह 31 अगस्त तक दावा आपत्ति फार्म छह भरकर जरूरी दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ के पास जमा करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिए हर बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. साथ ही इसके लिए भभुआ प्रखंड बहुउद्देशीय भवन में भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां योग्य मतदाता आकर अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं, और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

