मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के भदवालिया (जयपुर) गांव में शुक्रवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय छात्र डूब गया. इसको खोजने के लिए शाम तक गोताखोर की टीम लगी रही. लेकिन, देर शाम तक छात्र बरामद नहीं हो सका था. छात्र भदवलिया गांव निवासी दुखी जायसवाल का 10 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी घर से पढ़ने के लिए गांव के ही सरकारी विद्यालय में कमलेश गया था. लंच में विद्यालय में भोजन कर बैग लेकर घर चला आया और बैग घर पर रखकर अपने दो दोस्तों के साथ गांव के बगल स्थित दुर्गावती नदी में स्नान करने लगा. इसी दौरान डूबने लगा. जिसे देख साथ में रहे सभी दोस्तों ने रस्सी फेंक कर बचाना चाहा. लेकिन, नदी की तेज धारा में छात्र डूबते हुए बह गया. इधर, साथ रहे दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया. इसके सूचना पर गांव के लोग नदी में छलांग लगा खोजने लगे़ लेकिन, कही भी छात्र नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना मोहनिया सीओ व थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची सीओ ने कुदरा के भटौली गांव से गोताखोरों की टीम बुलायी. तब से डूबने के चार घंटे बाद पहुंची छह सदस्यीय टीम नदी में उतरकर लगातार खोजने में जुटी रही. लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक युवक नहीं मिला था. इधर, सूचना पर जिला पार्षद सदस्य गीता पासी व जिला पार्षद सदस्य गोल्डन सिंह गांव में पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें