मोहनिया शहर. मोहनिया व पुसौली के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शनिवार को बकरीद का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया. इसमें मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही एक-दूसरे को गले मिल मुबारकबाद दी. इस दौरान मस्जिदों के बाहर बच्चों ने लगी खिलौनों की दुकानों से खिलौने खरीदे और खुशी का इजहार किया. मोहनिया पावर ग्रिड के पास स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की. इसके साथ ही लोगों ने क्षेत्र के सभी मस्जिदों में नमाज की रस्म अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. ईदगाहों में सुबह से नमाज अदा करने वालों का तांता लगा था. मोहनिया व पुसौली में त्योहार को देखते हुए मस्जिदों व ईदगाहों के पास मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान की तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया क्षेत्र में बकरीद के पर्व को लेकर लगातार पुलिस ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक गश्त करती रही, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें