कुदरा स्टेशन पर लगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

गया-डीडीयू मंडल के कुदरा स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया गया है

By VIKASH KUMAR | June 2, 2025 3:32 PM
an image

मोहनिया शहर… गया-डीडीयू मंडल के कुदरा स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसको लेकर डीडीयू मंडल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा पूर्णत: संरक्षित तथा अधिक त्वरित व सुचारु रेल परिचालन हेतु रेल अवसंरचना का निरंतर उन्नयन कर क्षमता वृद्धि की जा रही है. इसी क्रम में मंडल के अंतर्गत ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड में कुदरा स्टेशन पर शनिवार को पुराने एंड केबिन पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम के स्थान पर सफलतापूर्वक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाने का कार्य पूर्ण कर नये सिस्टम से रेल परिचालन प्रारंभ किया गया. इस नये सिस्टम से ट्रेनों के संचालन में और तकनीकी मजबूती व आधुनिक नियंत्रण सुनिश्चित हो सकेगा. इस नये सिस्टम के अंतर्गत ब्लॉक वर्किंग हेतु डीएल यूएफएसबीएल और ट्रैक सर्किट के स्थान पर अत्याधुनिक ड्युअल एमएसडीएसी लगाये गये हैं. साथ ही अन्य उन्नत सिग्नल उपकरणों की स्थापना भी की गयी है, जो परिचालन की कार्यक्षमता को नयी दिशा प्रदान करेंगे. साथ ही बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तकनीक के उपयोग से न केवल ट्रेनों की गति और समयबद्घता में सुधार होगा, बल्कि इससे रेल संचालन में सुरक्षा के उच्च मानक भी सुनिश्चित किये जा सकेंगे. …सुरक्षा के साथ ट्रेनों की गति और समयबद्घता में होगा सुधार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version