दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी

By VIKASH KUMAR | June 9, 2025 3:36 PM
feature

चैनपुर. मातृ व शिशु की मृत्यु को रोकने व उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने को लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. जांच के दौरान एचआरपी महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें प्रतिमाह जांच व उपचार पर रखा गया. डॉक्टर व एएनएम द्वारा दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, खून, कोरोना सहित सभी जांच की गयी, जो गर्भवती महिलाओं का होना चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील सिंह ने बताया इस योजना का लाभ लेने के लिए वे महिलाएं जिन्हें तीन से छह माह का गर्भ है, वे स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीकरण करा सकती हैं. यहां उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श, सभी जरूरी जांच व दवा मुफ्त में दी जाती हैं. जिन महिलाओं में सात ग्राम से कम हिमोग्लोबिन पाया जाता है उन्हें एचआरपी की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी प्रतिमाह जांच की जाती है. इसके लिए क्षेत्र की आशा को पंद्रह दिन या एक माह पर विजिट करने का निर्देश दिया गया है. इन महिलाओं को जांच के साथ ही डिलीवरी हेतु अस्पताल तक लाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने बताया सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खानपान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. जांच के दौरान कई चिकित्सक, एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version