Kaimur News : चैनपुर में बीस सूत्री की बैठक में उठा मनरेगा में धांधली का मुद्दा

आरोप. हर वर्ष लगने वाले पौधे धरातल से हो जाते हैं गायब, होनी चाहिए जांच

By PANCHDEV KUMAR | May 14, 2025 9:18 PM
feature

चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान मनरेगा में व्यापक रूप से चल रही धांधली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. इस बैठक के दौरान पूर्व प्रमुख राजीव रंजन सिंह व भानु प्रताप सिंह ने मनरेगा में चल रहे लूट-खसोट के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रत्येक वर्ष पौधे लगाये जाते हैं और पौधे के देख के लिए कर्मी को रखा जाता है. इसके लिए उसे राशि की भुगतान भी की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगाये जाने वाले पौधे की अगर जांच की जाए, तो धरातल पर पौधों का नामोनिशान नहीं है. विभागीय अधिकारियों से मिली भगत कर इसमें लूट खसोट का कार्य चल रहा है. पहले, तो विभाग की ओर से पौधे लगाने में राशि खर्च की जाती है. इसके बाद इसकी देखरेख में भी राशि को खर्च किया जाता है, लेकिन धरातल पर पौधे हैं या नहीं इसकी जांच कभी भी नहीं की जाती. प्रत्येक वर्ष लगने वाले पौधे कहां जाते हैं. इस सवाल पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के पास भी कोई जवाब नहीं था.

एक ही पइन की चैनपुर में हर वर्ष करायी जा रही खुदाई :

स्वच्छता कर्मियों का मुद्दा उठाया गया:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version