पुसौली के भेलमा में डूब गयीं 50 एकड़ से अधिक धान की फसलें

पानी की निकास नहीं होने से उत्पन्न हुई समस्या

By PANCHDEV KUMAR | August 3, 2025 10:34 PM
an image

पुसौली़ कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित भेलमा गांव के सिवान में लगी करीब 50 एकड़ से अधिक धान की फसल डूब गयी है. इसके कारण किसान काफी परेशान हैं. पानी की निकासी होनी से जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. पिछले दिनों हुई बारिश के बादपानी अब भेलमा गांव के सीमान में पहुंच गया है. इससे ताल स्थित करीब 50 एकड़ धान की फसल डूब गयी है. किसानों का कहना है कि धान की फसल हर साल डूबने से बर्बाद हो जाती है. किसान हर बार अधिकारियों से पानी के निकासी की व्यवस्था को लेकर गुहार लगाते हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. इसका नतीजा यह है की किसानों के सालभर की कमाई आंखों के सामने बर्बाद हो रही है. भेलमा गांव के सिवान स्थित 50 एकड़ धान की फसल दो दिन से डूबी है. लगभग दो फुट पानी लगा है. बर्बाद हो रही फसल को देख किसानों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. किसानों का कहना है कि मोटर पंप चलकर किसी तरह धान की रोपनी की थी. खेत की जुताई से लेकर रोपाई व खाद का खर्च लगाने के बाद अब उनकी फसल पानी में डूब गयी है. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही है.

क्या कहते हैं किसान

– पवन सिंह, किसान

– मुन्ना सिंहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version