बेटे की बरात निकलने के पहले पिता की मौत

यूपी-बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी तट पर स्थित नौबतपुर गांव में रविवार को शादी की खुशी का माहौल पल भर में उस समय गम में बदल गया, जब एक बेटे का सेहरा बांधने के कुछ ही घंटे पहले पिता की आकस्मिक मौत हो गयी

By VIKASH KUMAR | June 2, 2025 3:27 PM
an image

कर्मनाशा… यूपी-बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी तट पर स्थित नौबतपुर गांव में रविवार को शादी की खुशी का माहौल पल भर में उस समय गम में बदल गया, जब एक बेटे का सेहरा बांधने के कुछ ही घंटे पहले पिता की आकस्मिक मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों और रिश्तेदारों की मौके पर काफी भीड़ जुट गयी और घर पर मायूसी छा गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित सैयदराजा थानाक्षेत्र के नौबतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय भीगव यादव के घर से बेटे संदीप कुमार की शादी के लिए रविवार की शाम बरात निकलने वाली थी. घर में हर तरफ खुशी का माहौल था और शादी के लिए संदीप का सेहरा बांधने की तैयारी चल रही थी. गांव और रिश्तेदारी से आये लोग बरात जाने की तैयारी करने में जुटे थे. साथ ही घर में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा पाठ चल रहा था, इसी बीच भीगव यादव की हालत अचानक काफी खराब हो गयी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी नाजुक हालत देख पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने भीगव यादव को मृत घोषित कर दिया. शादी के घर में पिता की मौत की जानकारी होते ही शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घर में जहां शहनाइयां गूंज रही थी, वहां अब सिर्फ रोने की आवाज सुनायी देने लगी. परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप की बरात बिहार प्रांत के भभुआ जिले में जाने वाली थी, लेकिन अचानक लड़के के पिता की मौत होने से परिवार के लोग काफी दुखी हैं. ..नौबतपुर गांव में हुई घटना, खुशी का माहौल मातम में बदला

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version