चैनपुर बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित पठान टोली मुहल्ले में हुई घटना
By VIKASH KUMAR | July 24, 2025 3:05 PM
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित पठान टोली मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस बाबत दोनों ही पक्षों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहला आवेदन फिरोज कुरैशी ने दिया है. इसमें उसने बताया है कि पहले के विवाद को लेकर उसके पड़ोसी गुलगुला कुरैशी, बरातु कुरैशी, जसीम कुरैशी व शमशेर कुरैशी ने गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. इससे वह घायल हो गया. वहीं, दूसरा आवेदन जसीम कुरैशी ने दिया है. इसमें उसने बताया है कि वह अपने घर के पास ही बैठा था. तभी पूर्व के विवाद को लेकर जमाल कुरैशी, फिरोजपुर कुरैशी, अफसर कुरैशी आदि ने गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर वे आरोपित लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. बचाने के लिए आयी घर की औरतों के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .