आज से सासाराम संसदीय सीट के लिए होगा नामांकन

सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए आज यानी सात मई से प्रत्याशी अपना नामांकन भभुआ समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:56 PM
feature

भभुआ कार्यालय. सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए आज यानी सात मई से प्रत्याशी अपना नामांकन भभुआ समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में कर सकेंगे. सात मई से शुरू होकर नामांकन 14 मई शाम तीन बजे तक चलेगा. इस बीच 11 और 12 मई शनिवार और रविवार को छुट्टी रहने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा. प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार व चौथे शनिवार को एनआइ एक्ट 1881 के तहत लोक अवकाश होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी नामांकन स्वीकार नहीं कर सकेंगे. 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है. वहीं, 12 मई को रविवार की छुट्टी है. ऐसे में उक्त दोनों दिन नामांकन नहीं होगा. 15 मई को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र की समीक्षा की जायेगी. 17 मई तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. मतदान एक जून को होगा. वही, मतगणना चार जून को करायी जायेगी. नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी सोमवार जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर दी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सात से 14 मई के बीच 11 व 12 मई को छोड़ सभी दिन 11 बजे दिन से शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल हो सकेगा. 14 मई को अंतिम दिन तीन बजे तक जो लोग नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में पहुंचेंगे, उनका नामांकन लिया जायेगा. 14 मई को तीन बजे के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में नामांकन लेने के लिए एडीएम को एआरओ बनाया गया है. नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार पांच लोगों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में जा सकेंगे. – नामांकन के लिए बनाये गये दो हेल्पलाइन सेंटर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए दो हेल्प लाइन सेंटर बनाये गये हैं. पहला हेल्प लाइन सेंटर जिला निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर से पहले जिसमें विधि शाखा चलता है उसमें बनाया गया है, जहां दो पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जो नामांकन से संबंधित कागजात या अन्य जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त समाहरणालय के तीसरे तल्ले पर भी एक हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है. वहीं, 1950 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. = शहर में बनाये गये नौ स्टैटिक प्वाइंट प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सासाराम लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो, इसे देखते हुए भभुआ शहर में नौ स्टैटिक प्वाइंट बनाये गये हैं. इसमें समाहरणालय के मुख्य द्वार, समाहरणालय परिसर अंतर्गत मुख्य द्वार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के पास, समाहरणालय परिसर का दक्षिणी पश्चिमी द्वार, अखलासपुर बस स्टैंड के पास ड्रॉप गेट, कैमूर स्तंभ उप विकास आयुक्त के आवास के पास ड्रॉप गेट, एकता चौक, जयप्रकाश चौक और सर्किट हाउस के मुख्य प्रवेश द्वार की बगल में पश्चिम दिशा में ड्रॉप गेट बनाया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर सात से 14 मई तक नौ से पांच बजे तक उपस्थित रहेंगे. = नामांकन के लिए बनाये गये दो ड्रॉप गेट एसपी ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के वाहन सहित अधिकतम तीन वाहन समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर परिधि के बाहर तक आयेंगे. इसके उपरांत उम्मीदवार सहित पांच व्यक्ति ही समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार से समाहरणालय परिसर में प्रवेश करेंगे. कैमूर स्तंभ व अखलासपुर बस स्टैंड के पास दो ड्रॉप गेट बनाये गये हैं, उसके आगे समाहरणालय गेट तक सिर्फ तीन वाहन ही आ सकेंगे. वहीं पर सभी लोगों को रोक लिया जायेगा. = नामांकन के दौरान नहीं बाधित होगी यातायात व्यवस्था एसपी ने बताया कि नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बाधित न हो. इसके लिए नामांकन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ यातायात की व्यवस्था सुचारू रखना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आमजनों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version