Purnia Accident: पूर्णिया में सड़क किनारे गैस पाइपलाइन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सही समय पर सप्लाई बंद करने बड़ा हादसा टल गया.
By Paritosh Shahi | January 4, 2025 10:17 PM
Purnia Accident: पूर्णिया के उफरैल चौक स्थित सड़क किनारे गैस पाइपलाइन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मची गयी. पाइपलाइन से उठ रही आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आये. आग लगने की जानकारी मिलते ही गैस एजेंसी द्वारा तुरंत सप्लाई बंद कर दिया गया. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन बड़ी और एक छोटी गाड़ी पहुंची. दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हो सकता था बड़ा हादसा
आग पर काबू होते ही गैस कंपनी की टीम देर शाम तक मरम्मत कार्य में जुट गयी है. लोगों ने बताया कि अगर त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी होती बड़ा हादसा हो सकता था. आसपास के लोगों ने बताया कि एन एच से सटे नगर निगम के सफाई एजेंसी द्वारा कचरा डंप किया जाता है. अब कचरा में आग कैसे लगी और कौन लगाया, इसकी जानकारी नहीं है. कचरा में आग लगने से गैस पाइप उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर पहुंचे गैस कंपनी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कचरा से आग लगने की वजह से जमीन के नीचे 1.2 मीटर अंदर गैस पाइप गर्म हो जाने से गैस लीक होने लगा, इससे पाइप में आग लग गयी.
क्या बोले पदाधिकारी
पदाधिकारी ने बताया कि निगम कर्मियों को कई दफा कहा गया कि सड़क के दोनों तरफ कचरा डंप नहीं करें. सड़क के नजदीक स्थानीय लोगों को भी जानकारी दी गयी है कि आपके घर के सामने से गैस पाइप लाइन गुजरी है, इसलिए किसी भी तरह की आग नहीं लगायें. फायरबिग्रेड के एडीएफओ राय विमल विद्रोही ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि यहां सड़क से सटे नगर निगम द्वारा कचरा डंप किया जाता है. डंप कचरा में आग लगने से गैस पाइप में आग लगी है. विद्रोही ने बताया कि बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बचा.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .