मोहनिया सदर. प्रखंड की तीन पंचायतों में से दो बम्हौरखास व दादर में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होगा. बम्हौरखास पंचायत के वार्ड एक में रिक्त वार्ड सदस्य पद के लिए संजू देवी व राकेश मिश्रा ने, जबकि दादर पंचायत के वार्ड पांच में रिक्त वार्ड सदस्य पद के लिए शिवनारायण चौधरी व वकील मौर्य द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. वहीं, अकोढ़ीमेला पंचायत में ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पद के विरुद्ध अंतिम दिन सिर्फ एक ही व्यक्ति रामविलास राम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है, इसलिए इनको निर्विरोध घोषित किया गया है. नामांकन के अंतिम दिनों में लोगों ने नामांकन कराने पर जोर दिया, जबकि विगत 14 जून से ही नामांकन प्रारंभ है. लेकिन, अंतिम दिन 19 व 20 जून को लोगों ने नामांकन कराया. पंचायत उपचुनाव 2025 में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के कागजात की संवीक्षा 21 से 23 जून तक की जायेगी. नामांकन के बाद जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वह 24 व 25 जून को अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, 26 जून को चुनाव मैदान में उतर कर अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जायेगा. साथ ही मतदान 09 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच होगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विशेष एहतियात बरतेंगे. मतदान के बाद इवीएम या मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने एक कमरे को व्रजगृह बनाया गया है, उसमें रखा जायेगा, जहां दिन-रात हथियारबंद पुलिस के जांबाज जवानों मत पेटी या इवीएम की निगरानी करेंगे. वहीं, 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से बीआरजीएफ भवन में बनाये गये दो काउंटरों पर चुनाव में प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ की जायेगी. मतगणना को लेकर मुख्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी व निषेधाज्ञा लागू रहेगी. मतगणना हाॅल से 100 मीटर के दायरे में किसी को भी अनधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. आशा व्यक्त की जा रही है कि शाम होते-होते चुनाव परिणाम की घोषणा हर हाल में कर दी जायेगी. बम्हौरखास पंचायत के वार्ड एक से वार्ड सदस्य का पद रिक्त है, यहां मतदाताओं की संख्या 539 है. दादर पंचायत के वार्ड 05 में भी वार्ड सदस्य का पद रिक्त है और यहां मतदाताओं की संख्या 705 है. अकोढ़ीमेला पंचायत के वार्ड संख्या आठ में ग्राम कचहरी पंच का पद रिक्त है, यहां मतदाताओं की संख्या 514 बतायी जाती है. लेकिन यहां मतदान नही होगा, क्योंकि ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पद के लिए एकमात्र रामविलास राम ने ही नामांकन किया है, जिनको निर्विरोध घोषित किया गया है. # नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने नामांकन कराने पर दिया जोर # अकोढ़ीमेला के वार्ड आठ में निर्विरोध चुने गये पंच # बम्हौरखास के वार्ड एक व दादर के वार्ड पांच में वार्ड सदस्य पद पर टक्कर
संबंधित खबर
और खबरें