Kaimur News : “2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइेंक जब्त

जैतपुरा नहर पथ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की कार्रवाई

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 9:23 PM
feature

नुआंव.

मंगलवार की रात यूपी से बिहार की सीमा में बाइक से ढाई करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ (हेरोइन) की खेप लेकर प्रवेश कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर माल सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़ी गयी बाइक की डिक्की से पांच पैकेट हेरोइन बरामद की. इसका वजन ढाई किलो व अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये कीमत लगायी जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हेरोइन खपाने वाले असली सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार एक आरोपित ने पूर्व में भी तीन से चार बार हेरोइन की बड़ी खेप उक्त रास्ते से पहुंचाने की बात स्वीकार की है.

यूपी के दिलदारनगर थाना के हैं दोनों आरोपित

क्या कहते हैं एसडीपीओ

मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब की चेकिंग के दौरान करीब ढाई किलो हेरोइन पकड़ी गयी है. इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस की चेकिंग को देख हीरोइन के तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगे और इसी क्रम में गाड़ी पलट गयी और तस्कर और हेरोइन पकड़ लिया गया. वह कहां लेकर हीरोइन जा रहे थे इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस गिरोह का मुख्य तस्कर कौन है इसे लेकर छापेमारी की जा रही है. विस्तृत जानकारी छापेमारी पूरी होने के बाद प्रेसवार्ता कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version