Road Accident: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, बस और टेलर की टक्कर में यूपी के युवक की मौत

Road Accident: कैमूर में बस और टेलर की टक्कर में यूपी के एक युवक की मौत हो गयी है. बस यात्रियों को लेकर सासाराम की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के समीप यह हादसा हो गया.

By Radheshyam Kushwaha | May 8, 2025 7:08 PM
feature

Road Accident: कैमूर के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरुवार को परमालपुर गांव के समीप बस और टेलर में हुई टक्कर के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. अचानक टेलर के धक्के से सड़क किनारे खड़ा एक बाइक सवार युवक बस की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक यूपी के मथुरा जिला के मगोरा थाना स्थित सोइसा साइडपुर गांव निवासी बच्चू सिंह का 40 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. यहां सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. जबकि, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

टेलर के टक्कर मारने से बस बाइक सवार को रौंदते खेत में चली गयी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे भभुआ से श्रीराम बस यात्रियों को लेकर सासाराम की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के समीप बस पहुंची, चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया, जिससे पीछे से जा रहे टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में चली गयी. इसी दौरान सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर फोन से बात कर रहा था, तभी बाइक सवार बस की चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गयी. जबकि, सीधी स्थिति में बस खेत में चली गयी, जिसमें बाइक सवार यात्रियों को कोई खास चोट नहीं आयी और सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इधर, दुर्घटना में शामिल तीनों वाहनों को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुटी रही.

सड़क किनारे फोन से बात करना बना मौत का कारण

मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर परमालपुर गांव के समीप टेलर और बस की टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक की मौत का कारण सड़क किनारे खड़ा होकर फोन से बात करना बताया जा रहा हैं. मृतक मूल रूप से यूपी के मथुरा का निवासी था, जो मोहनिया में किराये के मकान में रहकर घूम-घूम कर फेरी लगा कपड़ा बेचता था और प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी मोहनिया से पुसौली की तरफ आ रहा था. उक्त स्थान पर सड़क किनारे लगे पेड़ की छांव को देखकर बाइक खड़ा कर फोन से कहीं बात कर रहा था, उसी दौरान टेलर के धक्के से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को रौंदते हुए चाट में चली गयी. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर हो मौत हो गयी. इधर, जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, तो मोहनिया के लिए रवाना हो गये थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया टेलर और बस के धक्के में सड़क किनारे खड़ा बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने बिजली पोल से टकराकर पलटी, एक की मौत छह घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version