भभुआ शहर. जिले के अधौरा प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध जलप्रपात व पर्यटक स्थल तेल्हाड कुंड एक बार फिर से चर्चा में है. लेकिन, इस बार वजह इसकी सुंदरता नहीं, बल्कि वन विभाग की लापरवाही है. बुधवार को एक पर्यटक की बाइक पार्किंग से गायब हो गयी. पर्यटक ने नियमानुसार, पार्किंग का टिकट कटाया था. लेकिन, वापसी के समय पार्किंग का टिकट व चाबी लेकर जब वह पार्किंग स्थल से अपनी बाइक लेने के लिए गया, तो उसकी बाइक वहां से गायब थी. इस घटना के बाद पर्यटन स्थल पर काफी देर तक अफरातफरी की स्थित हो गयी.
पीड़ित पर्यटक राहुल कुमार ने बताया कि वह तेल्हाड कुंड घूमने के लिए अपने दोस्त की बाइक लेकर आया था. हम सभी परिवार के साथ बुधवार को तेल्हाड़ कुंड घूमने के लिए गये. हम सभी दोपहर 2:30 बजे पर्यटक स्थल पहुंचे और पार्किंग चार्ज का टिकट कटा बाइक को पार्किंग स्थल पर लगा दिया. जब हम सभी घूम कर एक घंटे बाद बाइक लेने के लिए पार्किंग स्थल पर पहुंचे, तो वहां से बाइक गायब थी. इससे बाइक की चाबी और पार्किंग का टिकट मेरे हाथ में ही धरी रह गयी और बाइक गायब हो गयी. जब हमने इसकी शिकायत विभाग कर्मियों से की, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि घंटों बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया, इसको लेकर पीड़ित पर्यटक के द्वारा अधौरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इधर, घटना से आक्रोशित पर्यटक ने कहा कि पर्यटक स्थल को और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार तरह तरह की योजनाएं ला रही हैं. लेकिन, वनकर्मियों की सुस्ती के कारण पर्यटक और वाहन जब सुरक्षित नहीं हैं. पार्किंग टिकट कटाने के बावजूद गाड़ी सुरक्षित नहीं रह सकती तो पार्किंग शुल्क लेने का क्या औचित्य है. वहीं, इस लापरवाही से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर बड़े सवाल उठने लगे हैं. वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने भी कहा कि पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. इससे इस तरह की घटना हुई है.
= टिकट लेकर भी नहीं मिली सुरक्षा
इस घटना के बाद अन्य पर्यटकों में भी आक्रोश है. कई पर्यटकों ने कहा कि वे परिवार सहित यहां घूमने आते हैं. लेकिन, इस प्रकार की घटना के बाद वे असुरक्षित महसूस करते हैं. एक पर्यटक ने कहा, अगर पार्किंग में भी वाहन सुरक्षित नहीं है, तो फिर जंगल और जलप्रपात के पास कौन सुरक्षित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है