दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा चांद नहर मोड़ के समीप जीटी रोड से सौ मीटर उत्तर नहर पर मंगलवार की सुबह नग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पाल के बेटे कमलेश पाल (33 वर्ष) के रूप में की गयी है़ दरअसल मंगलवार की सुबह जब आसपास के लोग शौच के लिए जीटी रोड से उत्तर तरफ कर्मनाशा मुख्य नहर की ओर जा रहे थे, तभी नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव पड़ा देख लोग सन्न रह गये. शव के बगल में कुछ ही दूरी पर पैंट शर्ट व मोबाइल पड़ा हुआ था़ इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी़ सूचना पर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया़ वहीं, शव के पास मिले मोबाइल व कपड़े से पुलिस पहचान कराने में जुटी हुई थी. इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के परिजनों को मालूम चला कि कर्मनाशा के पास एक अज्ञात शव पड़ा है. परिजनों ने बुधवार की सुबह दुर्गावती व उसके बाद भभुआ पहुंच कर शव की शिनाख्त कमलेश पाल के रूप में की. परिजनों के अनुसार कमलेश पाल 11 जुलाई को ही किसी को बिना बताये घर से निकला था. घर से निकलने के बाद ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. कमलेश पाल शादीशुदा था और उसे कोई संतान नहीं हैं. कमलेश पाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि कर्मनाशा चांद नहर के पास मिले शव की शिनाख्त कमलेश पाल के रूप में हुई है. थाने में यूडी केस दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .