ट्रांसजेंडरों को दी गयी कानूनी अधिकारों की जानकारी

रविवार को भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत भवन में सितारा 2023 योजना पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | June 8, 2025 4:27 PM
feature

भभुआ सदर. रविवार को भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत भवन में सितारा 2023 योजना पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सितारा 2023 योजना के विभिन्न पहलुओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (किन्नर समुदाय) के कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह और पारा विधिक स्वयंसेवक अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सितारा 2023 योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों, आवेदन प्रक्रिया और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सितारा 2023 योजना को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उनके साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना, और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है. वहीं, इस योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कई प्रावधान किये गये हैं, जिनमें उनके स्वास्थ्य (मानसिक स्वास्थ्य सहित), आवास, पोषण, रोजगार, पेंशन, शिक्षा तक पहुंच, न्याय तक पहुंच, स्वच्छता, सब्सिडी और बुनियादी सेवाओं जैसे बहुआयामी मुद्दे शामिल हैं. सितारा 2023 योजना का लक्ष्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पुनर्वासित करना और उन्हें न्याय तक पहुंच प्रदान करना है, ताकि वे सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जी सकें. कार्यक्रम में अखलासपुर पंचायत के कई ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और सितारा प्रतिनिधि सोनू किन्नर उपस्थित रहे. किन्नरों ने इस पहल की सराहना की है और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version