भभुआ शहर. किसानों की समस्याओं का समाधान व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए गांवों में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित मिव गांव में किसान चौपाल लगाया गया, जिसमें किसानों को शोधित बीज का उपयोग करने, धान के बिचड़ा में किट पतंगों से बचाव, मृदा स्वास्थ्य का महत्व और प्राकृतिक खेती जैसी तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी गयी. कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसान वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर उत्पादन बढ़ा सकते हैं और लागत को कम कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को पोषक अनाज जैसे रागी, ज्वार, बाजरा, सावा, कोदो और कंगनी की खेती करने के लाभ और किसानों को सरकार से दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया. इस चौपाल में बीटीएम सुनील पटेल, एटीम रमाकांत, किसान सलाहकार राजेश्वर सहित कई किसान उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें