चांद. सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद नामांकन के इस निर्णय से शिक्षा व्यवस्था काफी खराब हो गयी है. बच्चों का नामांकन वैसी जगह भी हो जा रहा है, जहां वे जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं. रामगढ़ प्रखंड के लड़कों का नामांकन चांद प्रखंड में हो जा रहा है, जिससे छात्रों को काफी समस्या हो रही है. वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी काफी समस्या आ रही है. इंटर में नामांकन के लिए काफी संख्या में छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. खासकर सीबीएसइ बोर्ड से पढ़ने वाले छात्रों काे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी काफी समस्या आ रही है, रिजल्ट बाद में प्राप्त हुआ और उसके बाद से ही छात्र छात्राएं साइबर कैफे के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया और रजिस्ट्रेशन का समय भी बीत गया है. इस स्थिति में छात्र छात्राएं बार बार साइबर कैफे का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया. इस संबंध में छात्र अभिषेक कुमार, शिवामनी ,शिवम ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे से प्रयास किया गया, लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक और अवसर प्रदान करना चाहिए. अगर नामांकन नहीं हुआ तो एक वर्ष पिछड़ जायेंगे. इस तरह की समस्या कई छात्र छात्राओं के साथ है, जिन्होंने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें