Kaimur News : राशन कार्ड बनाने व जमाबंदी पर नाम चढ़ाने के लिए मांगे जाते हैं अवैध रुपये

आरोप.. पंचायतों में बनाये गये जिम में लगाये गये हैं कबाड़ी दुकान से खरीदे गये पाइप

By PANCHDEV KUMAR | April 21, 2025 8:50 PM
feature

मोहनिया सदर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमुख पुनीता देवी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई मामलों पर प्रशासन को कटघरे में खड़ा करना शुरू किया. बेलौड़ी पंचायत के मुखिया मीर इमरान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2020-22 में पंचायत समिति मद से जिन पंचायतों में लोगों को व्यायाम करने के लिए जिम लगाया गया है, उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. जिम में लगाये गये पाइप पुराना हैं. उसे कबाड़ी दुकानों से खरीदा गया है. मुखिया ने इसकी जांच कराने की मांग की. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बम्हौरखास पंचायत में नदी में छठ घाट बनाने की मंजूरी मिल सकती है और निर्माण कार्य किया जा सकता है, तो बेलौड़ी पंचायत में नदी में छठ घाट बनाने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा. उन्होंने बम्हौरखास में नदी में बने छठ घाट की जांच कराने की मांग की. साथ कहा कि पंचायत में ऐसे गरीब परिवार, जो राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना से वंचित हैं. उन्होंने सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान कराये गये कार्यों की भी जांच कराने की मांग की. # राशनकार्ड बनाने के लिए की जा रही है 2000 रुपये की मांग पंचायत समिति की बैठक में राशन कार्ड बनाने के एवज में गरीबों से प्रति कार्ड 2000 रुपये रिश्वत मांगे जाने का मामला छाया रहा. बम्हौरखास पंचायत के मुखिया राम अवधेश सिंह ने गंभीरता से मुद्दा उठाते हुए कहा कि गरीबों का राशन कार्ड बनाने के लिए उनसे खुलेआम 2000 रुपये की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत पदाधिकारी से की गयी है. लेकिन इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है. इसी क्रम में भोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामटहल सिंह ने कहा कि भोखरी पंचायत में बहुत से ऐसे गरीब और निरीह व्यक्ति हैं, जिनका राशन कार्ड आज भी नहीं बनाया जा रहा है. जबकि, वैसे संपन्न व्यक्ति जिनको सरकारी राशन की जरूरत नहीं है, उनका राशन कार्ड बनाया गया है. इतना ही नहीं बहुत से वैसे योग्य गरीब लाभुकों का राशनकार्ड बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जो कि इस योजना के वास्तविक हकदार हैं. इससे गरीबों में काफी असंतोष है. उन्होंने सदन के माध्यम से मांग की गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनाया जाये. अयोग्य व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द किया जाये. वहीं, इस सवाल के जवाब में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सदन को बताया गया कि राशन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, जो वास्तविक व्यक्ति है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और उनका राशन कार्ड किन्हीं कारणवश नहीं बन पाया है, उनका आवेदन आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करने में आप लोग सहयोग करें. # जमाबंदी में नाम चढ़ाने के लिए अंचल कर्मी कर रहे है रुपये की मांग पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित भोखरी पंचायत के बीडीसी रामटहल सिंह ने सदन को बताया कि जमाबंदी में ऑनलाइन नाम चढ़ाने के लिए अंचल कर्मियों द्वारा खुलेआम रुपये की मांग की जा रही है. जो व्यक्ति रुपये नहीं दे रहे हैं, उनका कार्य लंबित रखा जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. जबकि, जमाबंदी के नाम चढ़ाने व जमीन को भूमि सुधार विभाग की साइट पर अपलोड करने का कार्य इन अंचल कर्मियों का ही है, लेकिन उनके द्वारा कार्य के बदले लोगों से रुपये की मांग की जा रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं. मोहनिया अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार थमने की बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसके जवाब में अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी ने सदन को बताया गया कि जमाबंदी पंजी में नाम फट जाने के कारण कई समस्याएं आ रही हैं. ऐसे जमीनों की मापी कराने के बाद साइट पर ऑनलाइन नाम चढ़ा दिया जायेगा. इसी क्रम में बीडीसी ने कहा कि वर्ष 2022 के पहले का वेतन अभी तक पंचायत समिति सदस्यों को नहीं मिल सका है. उन्होंने सदन से मांग की कि भोखरी पंचायत में पीएचइडी द्वारा कितने चापाकलों की मरम्मत की गयी है, उसकी सूची विभाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा में एक जेइ तीन प्रखंडों के प्रभार में है, जिसकी वजह से मनरेगा का कार्य धीमी गति से चल रहा है. इसका खामियाजा मनरेगा मजदूरों सहित अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. बैठक में बीपीआरओ तृप्ति कुमारी, मुखिया दिनेश प्रजापति, रंगलाल पासवान, उप प्रमुख नीतू देवी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version