Kaimur New : चैती छठ : खरना का अनुष्ठान संपन्न, पहला अर्घ आज

Kaimur New : 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:26 PM
an image

भभुआ सदर. चैती छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने सूर्यास्त के बाद खरना पूजन किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. खरना पूजन को लेकर व्रती दिनभर तैयारी में जुटी रहीं. वहीं, परिजन व सगे-संबंधी घाट को तैयार करने में जुटे रहे. उधर, छठ पूजन की सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में काफी भीड़ उमड़ी. आज गुरुवार को संध्या में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया जायेगा. साथ ही शुक्रवार की सुबह के अर्घ के पश्चात व्रती पारन कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगे. इधर बुधवार को व्रती महिलाएं सुबह से ही खरना को लेकर तैयारी में जुट गयी थी. शुद्धता व साफ-सफाई के साथ दिनभर चावल चुनने के बाद सायंकाल में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से बने गुड़ से बना खीर और दाल वाली रोटी के साथ व्रती महिलाओं ने खरना कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद परिजनों को भी खरना का प्रसाद खिलाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version