Kaimur New : मुंडेश्वरी धाम में मां कुष्मांडा की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि
Kaimur New : माता के दर्शन-पूजन को मुंडेश्वरी धाम पहुंचें श्रद्धालु व भीड़ नियंत्रित करते स्काउट गाइड के बच्चे.
By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:24 PM
भगवानपुर. चैत्र नवरात्र के चतुर्थी को हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे. भक्तों ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि मांगी. दर्शन-पूजन के लिए हजारों की भीड़ मुंडेश्वरी धाम पहुंची थी. सीढ़ियों के हिस्से से लेकर देवी मंदिर तक दर्शनार्थियों की लंबी कतारें पूरे दिन लगी रहीं. वहीं, सड़क के रास्ते न जाते हुए कुल 560 सीढ़ियों वाले रास्ते से धाम पहुंचने वाले देर दराज से आये श्रद्धालु थककर बीच-बीच में बने आराम गृह में आराम फरमाने के साथ-साथ नलों के पानी से अपनी-अपनी प्यास बुझाते नजर आये.
दोपहर में माता के विश्राम के लिए आधा घंटा बंद रहता है मंदिर का पट
– स्काउट गाइड के 40 बच्चे श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन में कर रहे सहयोगचैत्र नवरात्र को देखते हुए करीब 40 की संख्या में स्काउट गाइड के बच्चे की श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन में सहयोग करने के लिए मुंडेश्वरी धाम में ड्यूटी में लगायी गयी हैं. इनमें कई महिला स्काउट गाइड भी शामिल हैं. धार्मिक न्यास समिति के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण वाजपेयी ने बताया कि साल में पड़ने वाले दोनों हीं नवरात्र में स्काउट गाइड के बच्चों का मुंडेश्वरी धाम में अहम योगदान रहता है. जहां, उनके इस समर्पण भाव को देखते हुए न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह द्वारा उन्हें प्रत्येक नवरात्र के समापन पर प्रोत्साहित व सम्मानित भी किया जाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .