भभुआ सदर. मंगलवार रात भभुआ थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग के सहयोग से सुअरन नदी के पास एक स्कॉर्पियो सवार सिपाही को विदेशी शराब की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सिपाही की पहचान विद्याचरण, पिता सुनील कुमार सिंह, निवासी दुर्गापुर (मुफ्फसिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बेगूसराय जिला बल में सिपाही संख्या 178 के रूप में कार्यरत है. सिपाही के साथ गौतम कुमार, निवासी महेश्वरा, थाना-नाथ कोठी, बेगूसराय को भी गिरफ्तार किया है, जबकि स्कॉर्पियो का चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो डिक्की और बीच की सीटों से छह बैग और दो झोले बरामद किये गये. इन बैगों में कुल 484 बोतल (89.040 लीटर) अंग्रेजी शराब पायी गयी. इसके अलावा, सिपाही विद्याचरण के पास से एक सरकारी नौ एमएम पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और बिहार सरकार द्वारा जारी सिपाही पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. भभुआ थाने के एएसआइ राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप स्कॉर्पियो से चैनपुर होते हुए भभुआ लायी जा रही है. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों और उत्पाद विभाग को सतर्क किया गया. सुअरन नदी के पास एक सफेद स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गयी, जिस पर वाहन से तीन लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस ने दो को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें