कर्मनाशा… दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबिलासपुर गांव के ग्राउंड पर शिव मंदिर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल मैच में करारी ने सात विकेट से इमलिया को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. दरअसल, कबिलासपुर के ग्राउंड पर पांच जून से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था, जिसमें करारी, इमलिया, जमानिया, मसाढी सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया था. इसमें अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए करारी व इमलिया की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सतीश यादव पिंटू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ कराया. फाइनल मैच 14 ओवर का खेला गया, जिसमें इमलिया की टीम ने टाॅस जीत कर पहले खेलते हुए 10 विकेट खोकर 10.5 ओवर में 98 रन बनायी. इसके जवाब में उतरी करारी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात ओवर में ही तीन विकेट होकर 103 रन बना ली. इस प्रकार से करारी की टीम ने सात विकेट से फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया . मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इमलिया टीम के सोनू को दिया गया. सोनू ने 49 रन बनाये थे. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार इमलिया टीम के ओलंगा को दिया गया, मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंगा ने 9 विकेट लेकर 35 रन बनाये थे. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे सतीश यादव पिंटू ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष श्यामलाल यादव, सचिव पिंटू यादव, अभिषेक शर्मा, अभिषेक यादव, गोविंद यादव, सुमित यादव, शशिकांत यादव, आलोक शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. कबिलासपुर गांव के ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मैच
संबंधित खबर
और खबरें