बीजेपी ने हर बूथ तक योजनाओं को पहुंचाने का लिया संक्लप

मंत्री विधायक व क्षेत्रीय प्रभारी रहे मौजूद

By VIKASH KUMAR | July 28, 2025 5:14 PM
an image

मोहनिया शहर.

शहर के जगजीवन सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमे मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. मालूम हो की विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के निर्देश पर सोमवार को विधानसभा कार्यशला आयोजित की गयी. इसका विधिवत उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट ने किया. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ-बूथ तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बात कही गयी. ”मेरा बूथ, सबसे मजबूत” के संकल्प के साथ हम सभी कार्यकर्ता आगामी चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की बात कही गयी. यह कार्यशाला न केवल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह हमारी एकजुटता व संकल्प का भी प्रतीक रहा. इस दौरान विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि मोहनिया विधानसभा में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें हम लोगों ने बूथ स्तर पर ट्रेनिंग दी गयी कि हम कैसे अपने बूथ को मजबूत करेंगे. उसकी रणनीति बनायी गयी. इस दौरान मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि हमलोगों का संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ कार्यशाला होती है कि हम लोगों को आगे क्या-क्या करना है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, मनोज जायसवाल, दीनानाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version