Kaimur News: शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, ASI समेत तीन घायल, आरोपी फरार
Kaimur News: पुलिस द्वारा मना करने पर तस्करों ने अचानक हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस तस्करों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की और आरोपी को शराब सहित बाइक पर फरार करा दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिस वाहन के चालक को पास की नहर में डुबोकर मारने की कोशिश भी की.
By Paritosh Shahi | April 21, 2025 4:09 PM
Kaimur News: रविवार रात कैमूर जिले के गारा चौबे नहर पथ पर शराब की तस्करी रोकने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सतीश कुमार निराला सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम भभुआ मुख्यालय से यूपी-बिहार सीमा स्थित अखिनी पुलिस पिकेट की ओर ड्यूटी पर जा रही थी. रास्ते में महरथा पुल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी बॉडी से शराब बरामद हुई.
स्थानीय थाना से नहीं ली गई मदद
पुलिस टीम जब जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर रही थी, तभी अखिनी गांव की ओर से आरोपी के साथियों ने लाठी-डंडों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया. घटना में एएसआई सतीश कुमार निराला, होमगार्ड जवान सुनील कुमार सिंह, और वाहन चालक केशव कुमार घायल हुए हैं. इस पूरी घटना की जानकारी न तो स्थानीय थाने को दी गई और न ही उनसे कोई सहायता ली गई.
घटना के संबंध में एएसआई सतीश कुमार निराला के आवेदन पर अखिनी गांव के छह आरोपियों – आरिफ खान, शौकत खान, शाहबाज खान, कादिर खान, मंजूर खान और विकास राम (पिता चतुर्गुण राम) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उत्पाद विभाग के एसपी संतोष श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .