भभुआ शहर. अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई कैमूर द्वारा सोमवार को शहर के लिच्छवी भवन में महारानी दुर्गावती का 462वां शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में गोंड आदिवासी संघ के सदस्यों ने महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन और वीरता पर प्रकाश डाला. साथ ही भारतीय गोंड आदिवासी संघ को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की गयी. यहां समारोह में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय सचिव राम नगीना गोंड ने कहा महारानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की एक प्रसिद्ध शासक थी, जिन्होंने मुगल शासक अकबर के सेना से लड़ते हुए 24 जून 1564 को बलिदान दिया था, जिसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. वक्ताओं ने उनके जीवन और वीरता के बारे में बताया और युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभु गोंड, राज किशोर गोंड, अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव राम नगीना गोंड, प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरी, जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद गोंड, जिला संयोजक योगेश्वर प्रसाद गोंड, जिला कोषाध्यक्ष नथनी प्रसाद गोंड व अन्य शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें